Gola Ambedkar Jayanti 2025 : नायक टोला, गोला में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रामगढ़ जिला अध्यक्ष बिनू कुमार महतो ‘युवा टाइगर’ ने की। यह बैठक संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित की गई थी।
बैठक में रामगढ़ जिला प्रभारी सरजू प्रसाद वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब के जीवन, उनके विचारों और उनके योगदानों पर विस्तार से चर्चा की गई। बिनू कुमार महतो ने कहा कि “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश के दलित, शोषित और वंचित समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए संविधान में कई प्रावधान किए। वे इन वर्गों के मसीहा हैं और हम सभी को उनके विचारों एवं दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवाओं को बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाकर समाज में समानता और न्याय के लिए कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें उज्ज्वल नायक, सरयू नायक, कारू नायक, नन्दलाल मुंडा, झुबर करमाली, गौरी महतो, मितन महतो, बिनोद महतो समेत अन्य बसपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का समापन बाबा साहेब के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।