Ichagarh Tourism Development – ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के ईचागढ पातकुम प्रक्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का मांग को लेकर स्थानीय विधायक सविता महतो ने पर्यटन खेल कुद कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री सूदिप्त कुमार सोनू को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा है कि गांगुडीह ,बोराबींदा आदि गांव के विस्थापितों द्वारा बनाया गया सहकारिता समिति के माध्यम से मछली पालन व पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार श्रृजन कर रहे हैं।
इसी परिप्रेक्ष्य में 20-25 गांव के विस्थापितों द्वारा रोजगार श्रृजन के लिए विक्रमादित्य मत्स्य पालन स्वावलंबी सहकारिता समिति का गठन किया जा रहा है। मांग पत्र में कहा गया है कि इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। जिसमें पौधा रोपण, वोट का उपलब्धता गेस्ट हाउस आदि का निर्माण कराने का मांग किया गया है। उक्त विषय की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया। मौके पर प्रखंड संयोजक मंडली के निताई उरांव, पशुपति बागची , स्वपन आदित्य देव अमित सिन्हा उपस्थित थे।