Ichagarh tractor accident – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर झाड़ुआ गांव के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर का चालक कि अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। ईचागढ़ पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। एस आई सुनील कुमार यादव ने बताया कि चालक खुंटी जिला के आंड़की थाना क्षेत्र के मारांगपीड़ी निवासी 19 वर्षीय आसिन स्वांसी की मौत हो गई है एवं लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पलटने से चालक ट्रैक्टर में दब गया।

ग्रामीणों ने दबे चालक को किसी तरह निकालकर मिलन चौक के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से उसे तत्काल बेहतर इलाज हेतु टीएम एच जमशेदपुर भेज दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ दिया। घटना कि सुचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। मालूम हो कि ईचागढ थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर बेलगाम हो गया है। दिन रात सैकड़ों कि संख्या में थाना और अंचल कार्यालय के पास से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पार होता है। अब तक दर्जनों बालू लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट चुका है।

अधिक ट्रिप बालू चलाने के चक्कर में इस तरह का घटना अक्सर घट रहा है। खनन विभाग द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान दर्जनों ट्रैक्टर को पकड़कर ईचागढ़ पुलिस को सौंप चुके हैं। अवैध बालू परिवहन करते सैकड़ों ट्रैक्टरों के चलते सड़कों पर राहगीरों का आवाजाही भी काफी मुश्किल सा हो गया है। लोग जान हथेली में लेकर चलने को मजबूर हैं।प्रशासन अगर समय रहते नियंत्रित नही कर पाया तो बहुत बड़ा घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।