जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निदेशानुसार अवैध खनिज भंडारण, उत्खनन, परिवहन के विरुद्ध सघन कार्रवाई जारी
Illegal Sand Seized : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निदेशानुसार जिले में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम हेतु खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान करीब 30 हजार सीएफटी, जो अवैध रुप से भंडारित थे, जप्त किया गया वहीं बिना खनिज परिवहन चालान के भी दो वाहन पकड़े गए। इस दौरान श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत मौजा बड़तोलिया में 4,500 cft बालू एवं ग्राम डाकुई में 4,000 cft बालू का अवैध भंडारण पाया गया, जिसे जप्त करते हुए श्री राजेश टुडू को जिम्मेनामा पर सौंपा गया एवं ग्राम चंदनपुर में विभिन्न स्थानों पर 8,000 cft बालू, 9,000 cft बालू एवं 5,000 cft बालू अवैध रूप से भंडारित पाया गया जिसे जप्त करते हुए श्री हिरेन चंद्रपाल को सौंपते हुए श्यामसुंदरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ ही गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत वाहन संख्या JH13C – 7478 ( बालू लदे), JHO5BY – 5480 (बालू लदे), उपरोक्त दोनों वाहनों को बिना खनिज परिवहन चालान के परिवहन करते हुए पाया गया, जिसके बाबत वाहनों को गुड़ाबांदा थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।