Indira Gandhi’s birth anniversary celebrated in DAV
चाईबासा : स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। शिक्षिका सुमित्रा कुमारी ने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने नई ऊंचाइयों को छुआ। वे एक दूरदर्शी राजनेता थीं और उन्होंने अपने नेतृत्व क्षमता से देश के भविष्य को एक नया आकार दिया।
शिक्षक जयंत कुमार पंडा ने कहा कि वह एक देशभक्त राजनेता थीं। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। शिक्षक एस बी सिंह ने कहा कि हमें लौह महिला के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर कक्षा तीसरी की छात्रा राजश्री श्रीमती इंदिरा गांधी के गणवेश में उपस्थित थी। छात्रा दिव्य लक्ष्मी दास ने अपने विचार व्यक्त किए । मंच संचालन छात्रा अनुष्का चौधरी ने किया।