Inner Wheel Club Jamshedpur West द्वारा किशोरी बालिकाओं के लिए मेंस्ट्रुअल हाइजीन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
Jamshedpur , 22 जुलाई 2025 : Inner Wheel Club Jamshedpur West ने साकची हाई स्कूल में किशोरी बालिकाओं के बीच मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene) को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर डाबर इंडिया की ओर से आईं डॉ. आशू ने मासिक धर्म स्वच्छता एवं सामान्य स्वास्थ्य विषय पर एक प्रभावशाली एवं ज्ञानवर्धक सत्र लिया। उन्होंने लगभग 40 छात्राओं को मासिक धर्म के समय सफाई रखने, संक्रमण से बचाव, और आत्म-देखभाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी सरल और सहज भाषा में दी, जिसे छात्राओं ने काफी रुचि के साथ सुना और सीखा।
क्लब की ओर से सभी उपस्थित छात्राओं को निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए, जिससे उन्हें सुरक्षित और स्वच्छ मासिक चक्र बनाए रखने में मदद मिल सके।
कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय और उपयोगी रहा, जिसे छात्राओं और स्कूल प्रशासन ने सराहा।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सनोबर हसन, उपाध्यक्ष उर्वशी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अमीता सिन्हा, संपादिका उषा महातो, सदस्य अनुप सोहनपाल, जया चौधरी और मृदुला साहा उपस्थित थीं।
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट हमेशा से समाज के संवेदनशील और आवश्यक मुद्दों पर सक्रियता से कार्य करता आ रहा है, और यह कार्यक्रम भी उसी सामाजिक प्रतिबद्धता का उदाहरण रहा।