Inner Wheel Club Of Jamshedpur West ने 22 जनवरी को हैप्पी स्कूल बनाए गए प्राथमिक विद्यालय बिरसानगर में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया। इस हैप्पी स्कूल को इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आलोकानंदा बक्शी ने उद्घोषित किया था। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विजेताओं को सम्मानित करते हुए क्लब उपाध्यक्ष सनोबर हसन ने बच्चों को खेलों के महत्व और उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास में योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पी० पी० उर्वशी वर्मा, उपाध्यक्ष सनोबर हसन, कोषाध्यक्ष रंजिता सिन्हा, सचिव अंतरा चक्रवर्ती, संपादिका उषा महातो, अनुप सोनपाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।