Inter District Under-19 Cricket Competition (प्रकाश कुमार गुप्ता) : साकेत कुमार सिंह की तूफानी पारी की बदौलत पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को एकतरफा मुकाबले में छः विकेट से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब फाईनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला राँची से 7 फरवरी को राँची के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर होगा।
राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान के ओवल मैदान पर खेले गए आज के सुपर डिवीजन मुकाबले के अंतिम लीग मैच में टॉस जमशेदपुर के टीम ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की पूरी टीम 48.2 ओवर में 203 रन बनाकर आल आउट हो गई। जमशेदपुर की ओर से एन आदित्य राज ने सात चौके एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में अक्षत आर्यन ने 31, अमयंक कुमार यादव ने 24, राजवीर कुंडू ने 21, युवराज सिंह ने 19 तथा हिमांशु राव ने 18 रनों का योगदान दिया। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से रोहित बरजो ने 23 रन देकर दो विकेट, पियुष त्यागी ने 43 रन देकर दो विकेट, आशीष कुमार सिंह ने 43 रन देकर दो विकेट तथा श्याम कुमार शर्मा ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
फाईनल में क्वालीफाई करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम को जीत का लक्ष्य 28 ओवर में ही हासिल करने थे जिसे उन्होंने 23.5 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। पश्चिमी सिंहभूम को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका साकेत कुमार सिंह ने निभाई जिसने मात्र 24 गेंदों पर सात चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
कप्तान डेविड सागर मुंडा ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों पर तीन चौके एवं चार छक्के की मदद से 39 रन ठोके। मध्यमक्रम में ललित सिंह भोज एवं सुमित कुमार शर्मा ने क्रमशः 46 एवं 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज़ पर पहूँचा दिया। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के साकेत कुमार सिंह को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी मोनु सिंह ने प्रदान की।