Inter District Womens Cricket Jharkhand (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत आज एक रोमांचक मुकाबले में रामगढ़ की महिला टीम ने लोहरदगा को एकतरफा मुकाबले में 99 रनों से हराकर प्रतियोगिता में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
लोहरदगा की यह लगातार तीसरी हार रही, जिससे वह इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।
मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां रामगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने यह फैसला सही साबित करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
रामगढ़ की कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 49 रन की शानदार पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। अन्य प्रमुख बल्लेबाजों में श्रेया प्रिया (40 रन), प्रिया पटेल (नाबाद 32 रन), प्रगति कुमारी (31 रन), सुधा कुजूर (नाबाद 30 रन) और सुलेखा कुमारी (26 रन) ने भी अहम योगदान दिया।
लोहरदगा की ओर से हंसिका कुमारी ने सबसे प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहरदगा की टीम 34.2 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। उनके लिए कप्तान इशिका भगत ने 34 और आफरीन खान ने 30 रन बनाए, लेकिन टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।
रामगढ़ की ओर से गेंदबाजी में भी कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने जलवा दिखाया। उन्होंने 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि अमिषा परमार ने भी 10 रन पर 2 विकेट लेकर लोहरदगा की बल्लेबाजी को झकझोर दिया। प्रगति कुमारी, खुशी राठौड़ और अंजलि यादव ने भी 1-1 विकेट झटके।
मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कप्तान प्रतीक्षा दूबे को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।
उन्हें पश्चिमी सिंहभूम महिला चयन समिति के सदस्य गुरमीत सिंह द्वारा पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता के ज़रिए राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है और रामगढ़ की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसने भविष्य की संभावनाओं को भी उजागर किया है। आने वाले मैचों में दर्शकों को इसी तरह के रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।