International athletes अजय नायक को Jharkhand Olympic Association की कार्यकारिणी में मिली जगह – पश्चिमी सिंहभूम के खेल क्षेत्र को नई पहचान, राज्यभर से मिली बधाइयाँ
Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता): झारखंड के खेल जगत के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है, जब राज्य के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन तथा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार नायक को झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह घोषणा रांची स्थित आर.के. आनंद लॉनबॉल स्टेडियम, नामकुम में आयोजित झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सह चुनाव में की गई। चुनाव की प्रक्रिया सर्वसम्मति से पूरी हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों का चयन शांतिपूर्ण और एकमत सहमति से हुआ।
नवगठित कार्यकारिणी का कार्यकाल वर्ष 2025 से 2029 तक रहेगा। इस दौरान ओलंपिक एसोसिएशन के लिए नई योजनाओं, विकासात्मक कार्यक्रमों और राज्य के खिलाड़ियों के हित में निर्णय लिए जाएंगे।
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:
अध्यक्ष – आर. के. आनंद
महासचिव – मधुकांत पाठक
कोषाध्यक्ष – शिवेंद्र कुमार दुबे
इस बैठक में राज्य भर के मान्यता प्राप्त खेल संघों एवं सभी जिला ओलंपिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिससे यह आयोजन एक राज्यव्यापी सहभागिता का प्रतीक बन गया।
अजय नायक, जो स्वयं एक अनुभवी एथलीट हैं और खेल के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, को कार्यकारिणी में शामिल किया जाना पश्चिमी सिंहभूम जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। उनके चयन से जिले के युवा खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिलेगी और उन्हें राज्यस्तरीय मंच तक पहुँचने का अधिक अवसर प्राप्त होगा।
अजय नायक के कार्यों की सराहना करते हुए यह भी उल्लेख किया गया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर आयोजित सम्मान समारोहों एवं जिला ओलंपिक दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं ने जिला में खेल भावना को बढ़ावा दिया है।
अजय नायक को कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं। शुभकामना देने वालों में शामिल हैं:
झारखंड सरकार के मंत्री एवं एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक दीपक विरुवा
संरक्षक मुकुंद रुंगटा एवं अनिल खिरवाल
अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष जगत माझी, नीरज संदवार, गौरीशंकर महतो, मधुसूदन अग्रवाल
संयुक्त सचिव पंकज सिंह, अशोक जोशी, पिंटू अग्रवाल, कुलचंद कुजुर, गंगाधर नाग, संजीव कुमार बाहंदा
साथ ही तबरेज, मानकी, लखिंदर, गुरु, पवन, देवाशीष, शिवा, मंजर, प्रीति, ओंकार, दुलाल एवं अन्य अनेक खेलप्रेमी भी शामिल रहे।
इस उपलब्धि से निश्चित रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिला में खेल गतिविधियों को नया बल मिलेगा और युवा प्रतिभाओं को नायक के नेतृत्व से मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त होगा।
यह नियुक्ति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि जिले के संपूर्ण खेल जगत के लिए सम्मान और उत्साह का विषय है।