International Womens Day Awareness – झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सराइकेला के तत्वाधान में 90 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत् शनिवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ईचागढ प्रखंड क्षेत्र के गौरांगकोचा कालिंदी बस्ती से गौरांगकोचा चौक तक प्रभात निकाल कर महिला जागरूकता अभियान चलाया गया। पीएलवी गंगा सागर पाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनको अधिकार के प्रति जागरूक करना तथा उनको सम्मान देना ।
उन्होंने कहा कि किस तरह लिंग भेद को दर किनार कर समाज के उत्थान और देश के विकास पर महिलाएँ अपनी भागीदारी निभा सकतें हैं , उसके बारे मे जानकारी दिया गया । महिलाओ के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे हैं योजनाओ का लाभ किस प्रकार लिए जा सकतें हैं तथा डालसा के नि शुल्क कानूनी सहायता किस प्रकार ले सकतें हैं तथा नालसा द्वारा प्रदत्त निशुल्क टोल फ्री नंबर 15100 के बारे मे जानकारी दिया गया ।
कहा कि यह दिन महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने और उनके सम्मान के लिए प्रति वर्ष 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप मे मनाया जाता हैं ।जिसमे ग्रामीण महिलाओं के साथ साथ पीएलवी गंगा सागर पाल , दिगम्बर महतो, इशिता उरांव, तुस्ट रानी मंडल, निर्मल घोष आदि उपस्थित थे।