Jamshedpur Andhra Bhakta Shri Ram Mandir – अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज शाम आंध्र भक्त श्री राम मंदिर, बिस्टुपुर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त प्रयास से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के सात बार सामूहिक पाठ से हुई, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस पाठ में भाग लिया और भगवान राम एवं हनुमानजी की भक्ति में लीन हो गए। इस आयोजन के उपलक्ष्य में भक्तों के बीच 1000 लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा।
इस भव्य समारोह में आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री बी. डी. गोपाल कृष्णा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, सी यच रमना, गंगा मोहन, बिजय कुमार, चंद्रशेखर राव, वाई नागेश, अरविंद मूर्ति एवं विश्व हिंदू परिषद के अजय कुमार गोपी राव सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सभी भक्तों ने भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयघोष किए और मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा नजर आया। इस विशेष आयोजन से भक्तों में असीम श्रद्धा और उल्लास देखने को मिला।
मंदिर कमेटी के अनुसार, आने वाले समय में भी इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में धर्म, आस्था और भक्ति की भावना को और अधिक मजबूत किया जा सके।