जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में लगातार चौथे दिन चला नो पार्किंग जोन में जांच अभियान
JAMSHEDPUR NEWS : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जमशेदपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से लगातार चौथे दिन अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में नो पार्किंग जोन में जांच अभियान चलाया गया । साकची गोलचक्कर व आसपास के क्षेत्रों में चलाए गए इस जांच अभियान के दौरान वाहन चालकों को नो पार्किंग जोन में वाहन नहीं खड़े करने को लेकर सख्त हिदायत दी गयी।
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को जाममुक्त रखने में जिला प्रशासन के साथ साथ सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा है। मीडिया, सिविल सोसाइटी व अन्य सभी सामाजिक, व्यवसायिक संगठनों से उन्होंने आगे आकर लोगों के बीच जागरुकता लाने की अपील किया जिससे लोग सड़कों पर वाहन नहीं खड़ा करें ताकि आवागमन में आसानी हो। उन्होंने शहरवासियों से अपील किया कि जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए अपने कृत्यों से दूसरों के लिए बाधा उत्पन्न नहीं करें, शहर को जाम मुक्त रखें तथा निर्धारित पार्किंग स्थलों में भी अपने वाहनों की पार्किंग करें। जाम के प्रमुख कारणों में सड़कों पर वाहन पार्किंग या नो पार्किंग जोन में पार्किंग है, लोगों को अपने व्यवहार में बदलाव की जरूरत है। जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चंद्रजीत सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री मनोज कुमार व अन्य शामिल रहे।