Jamshedpur No Entry : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के मद्देनज़र जमशेदपुर शहर में दो दिनों तक भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने बताया कि यह व्यवस्था ईवीएम मशीनों के डिस्पैच एवं रिसीविंग कार्य को सुरक्षित और सुचारू रूप से पूरा कराने के लिए की गई है।
🚫 दो दिनों तक रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस के अनुसार,
- 10 नवंबर 2025 (रविवार) को सुबह 4:30 बजे से 11:30 बजे तक
- 11 नवंबर 2025 (सोमवार) को शाम 4:30 बजे से रात 11:30 बजे तक
शहर की सीमाओं में भारी वाहनों का प्रवेश और निकासी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इन दोनों दिनों में केवल छोटे वाहनों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।
👮♂️ ट्रैफिक पुलिस की सख्त निगरानी
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि घाटशिला उपचुनाव के मतदान सामग्रियों की सुरक्षित ढुलाई सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। शहर में किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या अवरोध न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से भारी वाहन लेकर सड़कों पर न निकलें। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
🚓 ट्रैफिक कंट्रोल रूम अलर्ट पर
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी समस्या की स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Jamshedpur traffic news, Ghatshila by-election 2025, Jamshedpur no entry news, Jamshedpur heavy vehicle restriction, Jamshedpur police traffic update, 10 November 2025 traffic news, 11 November traffic restriction, EVM dispatch Ghatsila election



