जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और ईंटामाड़ो गांव के प्राथमिक विद्यालय में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। बुधवार रात चोरों ने गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर 50 किलो चावल और 250 किलो दाल चोरी कर ली। चोरी के दौरान चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर रसोई में अंडा फ्राई किया और चाय भी बनाई।
सुबह मिली चोरी की जानकारी
घटना का पता गुरुवार सुबह तब चला, जब आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रेणुका महतो वहां पहुंचीं। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी एमजीएम थाना पुलिस को दी। सेविका ने बताया कि चोरों ने केंद्र में रखे राशन को चुराने के साथ-साथ अंदर खाना भी पकाया।
स्कूल में भी की चाय की चुस्की
इसी रात ईंटामाड़ो गांव के प्राथमिक विद्यालय में भी चोरों ने रसोई का ताला तोड़कर चोरी की। स्कूल के शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि चोरों ने गैस जलाकर चाय बनाई और सिलेंडर का रेगुलेटर खुला छोड़कर भाग गए। सिलेंडर खुला होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस कर रही जांच
चोरी की इन घटनाओं को नशेड़ियों की करतूत माना जा रहा है। एमजीएम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, चोरी करने के साथ चोरों द्वारा खाना बनाने की यह घटना असामान्य है। फिलहाल, पुलिस चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
चोरी की इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में रोष है। आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है।
समाज पर प्रभाव
इन घटनाओं ने समाज में बढ़ती असुरक्षा और गैर-जिम्मेदाराना हरकतों की ओर इशारा किया है। प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इन मामलों का निपटारा कर चोरों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाए।