Jamshedpur Urs Celebration 2025 : जमशेदपुर, टेल्को के बारीनगर स्थित साबरी चौक पर बारीनगर मोहर्रम कमिटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स शरीफ बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अलम शरीफ, गागर शरीफ, और लंगर शरीफ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौलाना अश्रफुल्लाह फैजी ने मिलाद शरीफ पढ़ा। बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर का आनंद लिया और इसे आसपास के घरों में भी बांटा गया।
रविवार की रात को प्रसिद्ध कव्वाल फिरोज फिरदौसी ने कव्वाली पेश की, जिसने कार्यक्रम में एक नया जोश भर दिया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम संचालन और मुख्य सहयोगी
इस कार्यक्रम का संचालन खलीफा सह उप मुखिया आलमताज ने किया। इसे सफल बनाने में मोहम्मद शरीफ, जुम्मन, सैयद नासिर, सैयद इमामुल, मोहम्मद फिरोज और अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस पावन अवसर पर क्षेत्र के कई प्रमुख नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें विधायक मंगल कालिंदी, अधिवक्ता गुड्डू हैदर, राजद नेता शुभम सिन्हा, सतीश सिन्हा, कांग्रेस नेता नंदलाल सिंह और रऊफ खान, जेएमएम नेता मोहम्मद सरफराज उर्फ सरकार और शाहिद परवेज, मुखिया छोटा टुडू समेत अन्य शामिल थे।
यह कार्यक्रम सभी वर्गों के लोगों के बीच एकता और सद्भाव का प्रतीक बना और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की शिक्षाओं और संदेशों को साझा करने का अवसर प्रदान किया।