“हर घर को छत – हर परिवार को सम्मान”
Jharkhand government housing scheme (संवाददाता) : झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम के तहत 12 नवम्बर 2025 को नीमडीह प्रखंड की ग्राम पंचायत तिल्ला अंतर्गत टोला होड़गोड़ा में अबुआ आवास गृह प्रवेश समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री कुमार एस. अभिनव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने पारंपरिक विधि से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर गृह प्रवेश समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर लाभुक श्रीमती सोमवारी सिंह, पति श्री निवारण सिंह को उनका नव-निर्मित अबुआ आवास सौंपा गया।
गृह प्रवेश के दौरान ग्रामीणों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला। उपस्थित जनों ने राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री कुमार एस. अभिनव ने अपने संबोधन में कहा कि — “झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम राज्य सरकार की उस भावना का प्रतीक है, जिसके तहत हर परिवार को सम्मानजनक जीवन और पक्का आवास उपलब्ध कराना लक्ष्य है।
अबुआ आवास योजना से ग्रामीण जीवन में स्थायित्व और आत्मसम्मान की नई ऊर्जा आई है।”
उन्होंने सभी पंचायतों को निर्देश दिया कि लंबित आवासों का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि प्रत्येक पात्र लाभुक को उसका अधिकार समय पर प्राप्त हो सके।
समारोह में ग्राम पंचायत मुखिया श्रीमती बिनापानी मांझी, पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, आवास सहायक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत तिल्ला के लोगों ने इस आयोजन को “अबुआ आवास उत्सव” के रूप में मनाया, जिससे झारखंड स्थापना दिवस का उल्लास और भी बढ़ गया।



