राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बागवानी एवं मनरेगा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मिला सम्मान
Jharkhand State Foundation Day Celebration : झारखंड राज्य की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में बुधवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखंड सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं एवं क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता कुकडू प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने की। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के विकास में ग्रामीण स्तर पर किए जा रहे कार्यों की अहम भूमिका है। ऐसे में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना सरकार की प्राथमिकता है ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा ले सकें।

इस अवसर पर बागवानी विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 लाभुकों, एक बागवानी सखी, दो मेट, दो रोजगार सेवक, एवं दस सिचाई कूप लाभुकों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राजश्री ललिता बाखला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीणों की आजीविका में सुधार लाना और आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें आगे बढ़ाना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी भूमिका निभाएं।

समारोह में प्रखंड कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि, बागवानी विभाग के अधिकारी, रोजगार सेवक एवं लाभुक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और प्रखंड प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।



