AISF : कोल्हान विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-23 और 2021-24 के CBCS ओल्ड कोर्स पैटर्न के तहत सेमेस्टर 1, 3, 4, 5 और 6 का परीक्षा फॉर्म जारी कर दिया है। इस घोषणा के बाद ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (AISF) के जिला सचिव मुकेश रजक ने छात्रों के साथ प्रस्तावित सत्याग्रह को वापस लेने की घोषणा की।
AISF के जिला सचिव मुकेश रजक ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया और परीक्षा फॉर्म जारी करने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने कुलपति, कुल सचिव और परीक्षा नियंत्रक को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, “हम छात्रों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करते रहेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समय पर परीक्षा फॉर्म जारी करना छात्रों के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।”
AISF ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आगे भी छात्रहित से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की है।