Kshatriya Samaj Honor Ceremony (प्रकाश कुमार गुप्ता) : होटल सेफरोन स्वीट, चाईबासा में शुक्रवार को श्री कच्छ गुजर क्षत्रिय समाज द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के चार विशिष्ट व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभर से समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए और समाज के विकास को लेकर विचार साझा किए गए।
इस सम्मान समारोह में समाजरत्न एवं राष्ट्रीय महासभा प्रमुख विनोद भाई सोलंकी, केंद्रीय महामंत्री विनोद खोडियार, कोलकाता के समाजसेवी उत्तम चौहान और चाईबासा के घनश्याम दरबार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान समाज की उन्नति, युवाओं की शिक्षा और एकजुटता पर विशेष जोर दिया गया।
मुख्य अतिथि विनोद भाई सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा, “देश के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर यह देखा गया है कि समाज के विकास में शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे, तब तक हम एक सशक्त समाज का निर्माण नहीं कर पाएंगे।” उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित करें।

केंद्रीय महामंत्री विनोद खोडियार ने भी समाज की मजबूती के लिए एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “हमें एक-दूसरे की मदद करते हुए समाज को नई दिशा देनी है। किसी भी सदस्य को अकेलापन महसूस न हो, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर युवा वर्ग और महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे समाज में जागरूकता और सहभागिता का सकारात्मक संदेश गया।
कार्यक्रम में चाईबासा अध्यक्ष राजेश कुमार राठौर, सचिव भारत राठौड़, दिलीप टंक, भावेश राठौर, संजय परमार, मोहनलाल चौहान, अरुण परमार, जितेंद्र राठौर, हर्ष परमार, दीपक टंक और गिरीश सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य, महिलाएं, युवा और बच्चे मौजूद रहे।
समारोह का उद्देश्य समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाना रहा, जिसे सभी ने एकमत होकर सराहा।