पूर्व मुख्यमंत्री बोले – जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए भाजपा लड़ेगी अंतिम सांस तक
Illegal mining in Jharkhand (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध खनन और माफिया नेटवर्क को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने राज्य सरकार और प्रशासन पर बड़ा हमला बोला है। शनिवार को चाईबासा के जुबली तालाब स्थित कैफेटेरिया में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने नोवामुंडी क्षेत्र में सक्रिय अवैध खनन माफिया का पर्दाफाश करते हुए कहा कि यह संगठित गिरोह क्षेत्र की समृद्धि और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुका है।
प्रेस वार्ता में श्री कोड़ा ने बताया कि नोवा मेटल्स कंपनी की संलिप्तता वाले एक बड़े अवैध खनन प्रकरण का हाल ही में खुलासा हुआ है, जहां छह ट्रकों में भरे अवैध आयरन स्लैग को ग्रामीणों की मदद से जब्त किया गया। पकड़े गए ट्रकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, और इनसे उड़ीसा सहित अन्य राज्यों में स्लैग तस्करी की जा रही थी।
“यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि वर्षों से चलता आ रहा संगठित अवैध कारोबार है,” उन्होंने कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में माफिया राज फल-फूल रहा है और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
सरकार और प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड सरकार, विशेषकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक ओर जनता लंबे समय से बंद पड़ी माइंस को पुनः शुरू कराने की मांग कर रही है, ताकि रोजगार और स्थानीय विकास को बढ़ावा मिल सके, वहीं दूसरी ओर शासन व्यवस्था अवैध खनन को मूक समर्थन दे रही है।
“झारखंड में न बालू सुरक्षित है, न लकड़ी और न ही खनिज संपदा,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य सरकार ‘जल, जंगल और जमीन’ की रक्षा की बातें तो करती है, लेकिन धरातल पर इन प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट चल रही है।
भाजपा आंदोलन के लिए तैयार
मधु कोड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक व्यापक जन आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा, “भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करेगा।”
प्रेस वार्ता में उन्होंने मांग की कि अवैध खनन में संलिप्त कंपनियों और व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, इस गोरखधंधे में शामिल सरकारी अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, जिला महामंत्री प्रताप कटिहार और जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा भी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में इस मुद्दे पर निर्णायक कार्रवाई की मांग की।