ईचागढ़ : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू फुटबॉल मैदान में कुकडू अंचल फुटबॉल कमिटी का अंतरिम बैठक संपन्न हुआ। बैठक में 4 एवं 5 जनवरी को आयोजित होने वाली दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता (Kukru Football Event) सह मुर्गा लड़ाई के आयोजन को लेकर चर्चा हुआ तथा प्रतियोगिता के संचालन की रूपरेखा तैयार की गई। जानकारी हो कि कुकड़ू अंचल फुटबॉल कमिटी के तत्वाधान में पिछले वर्ष से ही दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं मुर्गा लड़ाई का आयोजन होते आ रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष का आयोजन और ज्यादा भव्य हो रहा है। जानकारी देते हुए कुकड़ू अंचल फुटबॉल कमिटी के कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद महतो ने कहा कि इस वर्ष का आयोजन ओर भव्य होने जा रहा है, पुरस्कारों की राशि भी बढ़ाई गई है।
प्रथम पुरस्कार 111000 रु,द्वितीय पुरस्कार 80000 रु तथा तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 50000 रु रखा गया है, साथ ही साथ मुर्गा लड़ाई में 50000 से ज्यादा का पुरस्कार रखा गया है। मौके पर कुकड़ू अंचल फुटबॉल कमिटी के अध्यक्ष विष्णु कुमार सह सचिव रंजीत महतो, सदस्य मनोज मछुआ, डॉ दिलीप कुमार, विष्णु महतो, मेघनाद महतो, राम दास, पीताम्बर महतो समेत कमिटी के कई सदस्य उपस्थित हुए।