Jamshedpur News : भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर युवा मोर्चा महामंत्री सौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व ईस्ट प्लांट बस्ती के शक्ति केंद्र में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी के द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया कुलवंत सिंह बंटी ने शुभारंभ करने के बाद कहा की विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हमें ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना है जिसमें हम सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका अग्रणी रहेगी तभी हम पिछले बार से ज्यादा सदस्य पार्टी में जोड़ पाएंगे बैठक मे मुख्यरूपय से श्री सुरेंद्र मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, संतोष ठाकुर, महेंद्र रजक, रौशन कुमार प्रदीप मिश्रा मिंटू मिश्रा सोनू साव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Jamshedpur News : कुलवंत सिंह बंटी ने भाजपा सदस्यता अभीयान कि शुरुआत अपने शक्ति केंद्र से की
By Saurabh Sen - Co-Editor
TAGGED:BJP events JamshedpurBJP JamshedpurBJP Membership CampaignBJP membership driveBJP membership initiative.BJP Shakti Kendra newsBJP updates JamshedpurJamshedpur newsJamshedpur politicsKulwant Singh BuntyKulwant Singh Bunty BJPKulwant Singh Bunty newslocal news Jamshedpurpolitical news JamshedpurShakti Kendra BJPकुलवंत सिंह बंटी
Leave a Comment