Kundan and Kanika Dhamaka : झारखंड के सुपर गायक जोड़ी कुंदन कुमार और कनिका कर्मकार की नाइट का आयोजन पोटका प्रखंड के पिछली गांव में 29 दिसंबर, रविवार को किया जा रहा है। पिछली बॉयज क्लब के द्वारा आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सुपरहिट गाने और धमाकेदार डांस प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम में कुंदन और कनिका की दिल छू लेने वाली गायकी के अलावा रीतू और शैलेंद्र कुमार की जोड़ी का जबरदस्त डांस मुख्य आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे क्लब के अध्यक्ष बीरेंद्र सरदार ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा।
दर्शकों की सुविधाओं का खास ख्याल
बीरेंद्र सरदार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम स्थल तक दर्शकों को पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वाहनों को सुरक्षित खड़ा करने के लिए एक विशेष गैरेज की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति भी प्राप्त कर ली गई है।
पूर्व जिला पार्षद कर रहे हैं सहयोग
पिछली बॉयज क्लब के विशेष आग्रह पर पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने कार्यक्रम को प्रशासनिक मंजूरी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
तैयारियों का जायजा लिया गया
कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्राम प्रधान जीतने सरदार, धर्मेंद्र सरदार, दौलत मंडल, सामंतो भकत, बापी मंडल, सागर मंडल, तापस मान्ना, शिव चरण भकत, और करुणा मय मंडल उपस्थित रहे।
संगीत और नृत्य प्रेमियों के लिए विशेष अवसर
यह कार्यक्रम झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर और प्रतिभाशाली कलाकारों को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है। पिछली गांव के दर्शकों के लिए यह एक यादगार शाम साबित होगी।