Laxman Gilua Death Anniversary (प्रकाश कुमार गुप्ता) : भारतीय जनता पार्टी चाईबासा जिला कार्यालय में मंगलवार को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, पूर्व भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू, वरिष्ठ नेता रंजन प्रसाद, प्रताप कटिहार समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा, “स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन पार्टी के प्रति समर्पित कर दिया। उनके कार्य और समर्पण के कारण उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसे उन्होंने कुशलता से निभाया।”
पूर्व प्रत्याशी गीता बालमुचू ने कहा, “लक्ष्मण जी का सरल और मिलनसार स्वभाव आज भी हमारे दिलों में जीवित है। कोरोना काल में उनका असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति रही। आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें और समाज, पार्टी एवं देशहित में कार्य करते रहें।”
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।