Legal Awareness Camp in Kuchai : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को कुचाई के आदिम जनजाती बहुल जोड़ासारजोम और बिरगामडीह में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में पहुंचे डालसा के सचिव तौसीफ मिराज ने शिविर में बिरहोर जनजाति के सदस्यों को उनके अधिकारों और सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया.सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गयी.डालसा के सचिव तौसीफ मिराज ने कहा कि ये शिविर कानूनी जागरूकता और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है.
उन्होंने लोगों से कानूनी तौर पर जागरुक हो कर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.मौके पर जोड़ासारजोम और बिरगामडीह में स्वास्थ्य शिविर लगा कर बुजुर्ग सदस्यों और महिलाओं की भी जांच की और उन्हें दवाईयां भी दी गई.साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया.बताया गया कि इन गांवों के करीब 60 लोगों के पास आधार कार्ड तक नहीं है.इस कारण सरकार से मिलने वाले कई सुविधाओं से ग्रामीण वंचित रहे थे.
कुचाई प्रखंड के बीडीओ साधु चरण देवगम के प्रयासों से इन गांव के लोगों के दस्तावेज मौके पर ही तैयार किए गए.उनके आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है.उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर आधार बन कर तैयार हो जायेंगे.इस दौरान मुख्य रुप से मुखिया सरस्वती मिंज,पंचायत समिति सदस्य,डिप्टी एलएडीसी सुनीत कर्मकार,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरायकेला के पीएलवी बिटटू प्रजापति,रमजान अन्सारी, राजकुमार कैवर्ट,मुकेश साहू,सुरमई सोय,महेश मिंज,रमेश कुम्हार आदि उपस्थित रहे.