Legal Awareness Program in Seraikela (Jagdish Sao) – आज दिनाँक 25 जनवरी 2025 को माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मल्टीस्टेक होल्डर कन्सल्टेसन कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सराईकेला द्वारा पुलिस लाइन सराईकेला के सभागार में किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तौसिफ मेराज ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को विभिन्न कानूनी जानकारियां दी । उन्होंने कहा की विधिक सेवा को लोगों तक सुगमता से पहुंचने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का गठन देश के हर जिले में किया गया है।
सरकार के विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम अधिकार मित्रों द्वारा किया जा रहा है। प्रो बोनो अधिवक्ता श्री शैलेश पोद्दार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।उन्होंने pocso कानून के बारे में बताया कि यह कानून बालक बालिका सबके लिए सामान रूप से लागू होता है ।पुलिस को बच्चों के मामले में संवेदनशील रहना चाहिए ।उन्होंने कहा कि पीड़ित को मुआवजा औऱ पुनर्वास में सीडब्ल्यूसी की मुख्य भूमिका होती है । इस अवसर पर DSP HQ प्रदीप ओराँव,चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष श्री रोहित महतो, सदर अस्पताल के dr समीर,अधिवक्ता श्री सरोज महाराणा आदि तथा काफी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
आज दिनाँक 25/1/25 को जनवरी माह के मासिक लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट सरायकेला और चांडिल कोर्ट में किया गया जिसमें एक्साइज, फॉरेस्ट ,बिजली आदि कुल 6 वाद का निष्पादन किया गया जिसमें कुल 25,700 रुपये की प्राप्ति हुई।
आज सिविल कोर्ट सराईकेला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारियों सहित न्यायालय कर्मियों ने मतदान करने की शपथ ली।