Seraikela News – गुरुवार को सुबह 11 बजे जिला समाहरणालय के बाहर सनातन समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद ,जगरनाथ सेवा समिति ,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, एकल नारी संगठन समिति कई हिंदू संगठन के हजारों सदस्य शामिल हुई . समाहरणालय परिसर में मार्च किया और एक सभा का आयोजन किया गया इस दौरान सर्व सनातन समाज का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुकत के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उनके प्रमुख मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को भारत के समान अधिकार और सुविधाएं प्रदान की जाए भारत सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए. वही सर्व सनातन समाज द्वारा हिंदुओं में एकजुट होकर अपने बच्चों को सनातन संस्कृति और शिक्षा देने की अपील की गई.

वक्ताओं ने कहा सनातन धर्म की रक्षा के लिए संविधान की रक्षा हो सके सभा में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी सभा में हिंदुओं से अपील की गई कि वह अपने अधिकारों और धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर अपने बच्चों को सनातन धर्म की शिक्षा देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करें सनातन समाज का यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया.वकता सुनिश्चित करने की मांग की है कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को समान अधिकार और सुरक्षा मिले सभा में वक्ताओं में सनातन धर्म की रक्षा के लिए संगठित होकर काम करने का आह्वान किया।