Legal Literacy Club Inauguration – DAV पब्लिक स्कूल NIT, आदित्यपुर परिसर में लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
DAV NIT आदित्यपुर में हुए कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्रधिकार ,सरायकेला खरसावां के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह के आदेशानुसार एक टीम गठित की गई जिसमे CJM सुश्री कवितावली टोप्पो, चीफ एलएडीसी श्री दिलीप कुमार साव, डिप्टी LADC श्री सुनीत कर्मकार,plv मुकेश मिश्रा आदि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सहायक श्री धर्मेंद्र कुमार, पीएलवी बिट्टू प्रजापति, मुकेश कुमार मिश्रा, अनीता मिश्रा, रमजान अंसारी आदि शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन DAV NIT विद्यालय द्वारा नियुक्त लीगल लिटरेसी क्लब की C C इंचार्ज श्रीमती रेखा प्रसाद ने किया।क्लब के लिए मनोनीत अन्य श्री पंकज रोहतगी,लीना पांडेय के अतिरिक्त वाईस प्रिंसीपल श्री भवानी शंकर चौधरी औऱ क्लब के मनोनीत बच्चे भी इस अवसर पर उपस्थित रहे । DAV NIT आदित्यपुर के सभागार में झालसा राँची में हुए इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

इस क्लब का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें कानूनी जानकारियां देना है।ज्ञात हो कि माननीय झालसा द्वारा 72 DAV स्कूलों में आज लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन ऑनलाइन किया गया।