Mango Traffic Jam : मानगो में जाम की समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे हजारों लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए सक्रिय तो हैं, लेकिन पुल से चौक तक की जाम की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो पाया है। मंगलवार सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ जाम रूक-रूक कर पूरे दिन बना रहा, जिससे न केवल आम लोगों, बल्कि स्कूली बच्चों के वाहनों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सैकड़ों दोपहिया और चारपहिया वाहन जाम में फंसे रहे। इस जाम के कारण मानगो के दोनों पुल और चौक पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और डिमना रोड तथा ओल्ड पुरुलिया रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर भी आवागमन प्रभावित हो रहा था।
सूत्रों के अनुसार, रॉन्ग साइड से बाइक और स्कूटी के प्रवेश से भी जाम की स्थिति बिगड़ती है। इस समस्या को हल करने के लिए मानगो चौक पर आधा दर्जन पुलिसकर्मी जाम हटाने के प्रयास में लगे हुए हैं। हालांकि, जाम की समस्या का स्थायी समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है, जिससे नागरिकों को दिन-प्रतिदिन कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।