Mann Ki Baat 121st episode (प्रकाश कुमार गुप्ता) : रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत “मन की बात” कार्यक्रम का 121वां संस्करण देशभर की तरह चाईबासा में भी उत्साहपूर्वक सुना गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई की गरिमामयी उपस्थिति में कुमारडुंगी के बूथ संख्या 154 व 156 में यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से सुना गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय बूथ अध्यक्ष दामू राम पिंकुआ ने की। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुए और प्रधानमंत्री के संदेशों को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री गागराई ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के माध्यम से जो विचार पूरे देशवासियों के समक्ष रखे, वे न केवल प्रेरणादायक हैं बल्कि राष्ट्रहित में अत्यंत आवश्यक भी हैं।”

उन्होंने विशेष रूप से आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश पर बल देते हुए कहा कि “आतंकवाद से लड़ना केवल सरकार का काम नहीं है, यह हर भारतवासी की जिम्मेदारी है कि वह इसके खिलाफ आवाज उठाए और एकजुट होकर राष्ट्र की रक्षा के लिए योगदान दे। जब देश सुरक्षित रहेगा, तभी विकास और समृद्धि संभव है।”
कार्यक्रम के दौरान श्री गागराई ने यह भी कहा कि मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह प्रधानमंत्री और जनता के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम है, जो जन-जन को जोड़ता है और जनभावनाओं को सम्मान देता है।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित कई प्रकोष्ठों के सदस्य शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान के साथ सभी ने एकजुट होकर भारत माता की जय के नारों के साथ राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।