चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : आदिवासी हो समाज (Adivasi Ho Samaj) महासभा केंद्रीय समिति के कार्यकारिणी की बैठक आज आदिवासी कला एवं संस्कृतिक भवन, हरिगुटू , चाईबासा में संपन्न हुई। बैठक में विशेष आदिवासी हो समाज महासभा के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 2025 को मझगांव अंचल के घोड़ाबांदा स्कूल मैदान मे दिनांक 18 एवं 19 जनवरी 2025 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अधिवेशन में विशेष कर आदिवासी हो समाज के विभिन्न विवाह-संस्कार से संबंधित विषय पर चर्चा-परिचर्चा एवं विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया जाना है। इस अधिवेशन में आम सदस्यों के साथ-साथ समाज के आजीवन सदस्य,अभिभावक तुल्य मुंडा-मानकी, दिऊरी , समाज के बुद्धिजीवियों एवं प्रतिनिधियों के साथ साथ देश भर के अन्य राज्यों (बिहार, बंगाल, उड़िसा, छत्तीसगढ़ आदि)के हो समाज के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही निर्णय लिया गया है कि आगामी वर्ष 2025 में भी पहले की तरह “मागे-पर्व” हो महासभा के द्वारा लिये गये निर्णयानुसार एक ही तिथि पर मनाया जाएगा। आज का बैठक में मुकेश बिरुवा (अध्यक्ष), बामिया बारी, सोमा कोड़ा, चैतन्य कुंकल, श्रीमान सिंह समाड, हरिश्चंद्र समाड, छोटेलाल तामसोय एवं रमेश जेरार्ई उपस्थित रहे।
Adivasi Ho Samaj : आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय समिति के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
SHEKHAR SUMAN - EDITOR
Leave a Comment