MLA Deepak Birua (प्रकाश कुमार गुप्ता) : चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार प्रचंड जीत दर्ज करने वाले विधायक माननीय श्री दीपक बिरुवा को जीत की बधाई देने वालों का तांता मंगलवार को भी दिन भर लगा रहा। सुबह से ही विभिन्न संस्था संगठनों के लोग उनके सरनाडीह स्थित कार्यालय पर गुलदस्ता लेकर पहुंचने लगे थे। सभी ने विधायक जी को जीत की बधाई दी। माननीय विधायक जी ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं, चाईबासा विस क्षेत्र की जनता की जीत है। उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने चौथी बार हम पर भरोसा किया है, हम उस पर खरा उतरेंगे। विकास कार्यों को निष्ठा, इमानदारी और पारदर्शीता के साथ धरातल पर उतारेगें। जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे।
