MLA Jagat Majhi : गोइलकेरा बाजार स्थित लैम्पस कार्यालय में बुधवार को धान अधिप्राप्ति (क्रय) केंद्र का उद्घाटन हुआ। मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक की उपस्थिति में केंद्र में धान क्रय की शुरूआत हुई।
विधायक ने कहा कि केंद्र का उद्घाटन होने से यहां सरकारी दर पर धान बेचने में किसानों को सुविधा होगी। विधायक ने अधिकारियों से कहा किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखे। साथ ही कहा कि क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य के लिए अधिक सुविधा मिले इसका ध्यान रखे। उन्होंने किसानों से केंद्र में ही धान बेचने की अपील की। बता दें कि गोइलकेरा प्रखंड के आराहासा, बारा, बिला, गम्हरिया, केदा, केबरा, कुईड़ा, तरकटकोचा एवं कदमडीहा पंचायत के किसान यहां धान बेच सकेंगे।
किसानों से 2400 रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की जाएगी। गोइलकेरा प्रखंड में पंद्रह हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। यहां कुल 158 पंजीकृत किसान है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, जिप सदस्य ज्योति मेराल, प्रखंड प्रमुख निरूमणी कोड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमिता कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर, बीसीओ सुरेंद्र कुमार, लैम्पस सचिव सुधीर मिश्रा, मुखिया गणेश बोदरा, झामुमो नेता अकबर खान, प्रिंस खान, रंजीत साव समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
गोइलकेरा में धान अधिप्राप्ति केंद्र का MLA Jagat Majhi ने किया उद्घाटन

Shekhar Suman – Editor of AKM NEWS, delivering the latest news, accident reports, political updates, government policies, and Bollywood highlights.
Leave a review
Leave a review