Motorcycle theft (ईचागढ़) : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सितु ,बजार एवं मिलन चौक में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। बाइक चोर प्रशासन को चुनौती देते हुए दो दिनों में दो बाइक लेकर फरार हो गया। चुनाव पार होते ही पुलिस गस्ती नहीं होने से चोर उचक्के आराम से अपना हाथ साफ करने में लगे हुए हैं। वहीं गुरुवार को एक बाइक चोरी का मामला थाना पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सप्ताहिक बाजार सितु से स्पलेंडर प्लस बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि रांची जिला के सोनाहातु थाना क्षेत्र के कंकाडीह निवासी हरेमोहन महतो अपनी स्प्लेंडर प्लस जेएच 22 एफ 1506 सप्ताहिक बाजार के बाहर रख कर सब्जी खरीदने गया था,वह निकलकर देखा तो बाइक गायब था। उन्होंने काफी खोजबीन किया और अंततः नहीं मिलने पर थाना में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे ने बताया कि मामले पर तहकिकात जारी है। मालूम हो कि मंगलवार को भी मिलन चौक से एक बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। लगातार बाइक चोरी का घटना से लोगों में भय का माहौल है।