Ichagarh Sand laden Hibas seized – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के जारगोडीह व जेएस एमडीसी बालू घाट का एसडीएम विकास कुमार राय ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बालू घाट जाने के रास्ते में ही दो हाइबा को जप्त कर ईचागढ़ पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने जेएस एमडीसी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कार्यालय में लेखा बही नही मिलने से उन्होंने जेएस एमडीसी कर्मियों को फटकार भी लगाए । उन्होंने आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में ही रखने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जेएस एमडीसी के बालू प्रभारी ओपी सिंह को कार्यालय के आगे सीसी टीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया।
एसडीएम श्री राय ने अंचलाधिकारी को दोनों जप्त हाइबा का चालान आदि जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि बालू घाटों का निरीक्षण में जने के दौरान दो बालू लदे हाइबा को जप्त किया गया। उन्होंने कहा कि चालान मांगने पर चालान नहीं दिखा पाया। उन्होंने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध धंधा किसी भी सुरत में चलने नहीं दिया जाएगा। लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि 4 सौ का चालान लेकर 8 सौ सीएफटी तक लोड किया जाता है। एक चालान पर दो बार चलाया जाता है। औचक निरीक्षण होने पर बाद में चालान काट कर दिखाया जाता है। औचक निरीक्षण और एसडीएम के कड़े तेवर से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।