OBC Railway Employees Union : ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर शाखा के द्वारा आज संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की महापरिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन संघ के कार्यालय में किया गया, जिसमें शाखा के सचिव मुद्रिका प्रसाद ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए मुद्रिका प्रसाद ने बाबा साहब के प्रसिद्ध नारे “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब की जीवन यात्रा हमें हमेशा संघर्ष और शिक्षा के महत्व को समझाती है। उन्होंने सभी से बाबासाहेब की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने की अपील की।
इस अवसर पर आशीष गुप्ता, अर्जुन साहू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संघ के संयुक्त सचिव आदर्श कुमार ने किया। उपस्थित सदस्य उमेश सह, बिजेंद्र कुमार, संजीव कुमार, आकाश कुमार साह समेत अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।