B.R. Ambedkar death anniversary (प्रकाश कुमार गुप्ता): आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय चाईबासा में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रद्धा सुमन अर्पण के पश्चात प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद के द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उन्होंने बताया कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सच्चे मायने में भारत के रत्न थे और उनके द्वारा बनाए गए संविधान का आज हम सभी भारतवासी पालन करते हैं और उस पर गर्व करते हैं संविधान में समाज की अंतिम व्यक्ति तक को हक और अधिकार दिए गए हैं जिसके तहत न्यायपालिका कार्यपालिका और विधायिका कार्य करती है जिससे भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का एवं कर्तव्यों का बोध होता है और हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समाज में कार्य करने के नाते ऐसे सच्चे देशभक्त को आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं यह हमारे लिए गर्व है और हमें उनके द्वारा बनाए गए संविधान पर भी गर्व है श्रद्धा सुमन अर्पण में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ,जिला महामंत्री प्रताप कटियार महतो,द्वारिका शर्मा,मनोज लेयांगि ,अनंत सयनम ,चंद्र मोहन तियू ,पवन शर्मा ,रूपा दास, प्रकाश महतो ,कामेश्वर विश्वकर्मा , रानी बंदिया ,मुख्य रूप से सम्मिलित थे
B.R. Ambedkar death anniversary : भाजपा ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

Shekhar Suman – Editor of AKM NEWS, delivering the latest news, accident reports, political updates, government policies, and Bollywood highlights.
Leave a review
Leave a review