Panchayat Representatives Training – ईचागढ़ प्रखंड सभागार में अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी विषय पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 100 पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों ने सहभागिता की।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने संवैधानिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने तथा सामूहिक प्रयासों से ग्राम विकास सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
कार्यशाला में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अजय कुमार मिश्र एवं रंजीत कुमार आचार्य द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम सभा की भूमिका, अधिकार, जिम्मेदारियाँ एवं संवैधानिक प्रावधानों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम सभा की पारदर्शिता, जवाबदेही और सहभागिता को बढ़ाना रहा। प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में गहरी रुचि दिखाई और ग्राम स्तर पर बेहतर कार्य प्रणाली अपनाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यशाला के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को न केवल अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी मिली, बल्कि उन्हें ग्राम सभा की भूमिका को सशक्त करने और विकास कार्यों को गति देने की प्रेरणा भी प्राप्त हुई।