Polytechnic student death Chandil – चांडिल डैम में डूबने से अल-कबीर पॉलिटेक्निक का एक छात्र साहिल अंसारी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दुगरी बस्ती, पतरातू निवासी साहिल अंसारी के रूप में हुई है। सुचना मिलते ही चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार साहिल अपने नौ दोस्तों के साथ रविवार शाम करीब 4 बजे डेम घूमने गया था। इसी दौरान नहाने के क्रम में वह डूब गया।
हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के बाद सभी दोस्त मौके से भाग गए और किसी को सूचना तक नहीं दी।
आज सोमवार को साहिल का शव डैम में तैरता हुआ नजर आया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चांडिल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और डूबने की परिस्थितियों को लेकर गहराई से पड़ताल की जा रही है। दोस्तों से भी पुछताछ किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लड़कों को डैम में नहाते और तैरते देखा गया था। ग्रामीण बताते हैं कि बाहर से आए लोगों को डैम की गहराई में जाने के लिए मना किया जाता है, लेकिन कोई बात नहीं मानते हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।