Ram Navami Celebration Ichagarh – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राम नवमी।कुकड़ु प्रखंड के तिरूलडीह ,कुदा ,कुकड़ु सहित तमाम बजरंगी आखाड़ा में जुलूस निकाला गया। तिरूलडीह सार्वजनिक बजरंगबली अखाड़ा द्वारा भव्य रामनवमी जुलूस निकाला गया। जुलूस सिरकाडीह, गुंदलिडीह , स्टेशन बस्ती, मस्जिद बस्ती आदि में झंडा जुलूस को घुमाया गया और अखाड़ा में लाठी,तरबाल खेल सहित कई हैरतअंगेज करतब भी दिखाया।
बजरंगबली अखाड़ा में झंडा जुलूस को समापन किया गया। जय श्री राम,जय बजरंगबली के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। बजरंगबली अखाड़ा तिरूलडीह में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार साव, थाना प्रभारी अविनाश कुमार,मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य एवं गणमान्य लोगों को भागुआ अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
वहीं ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर, बांधडीह, बाकल तोड़ीया , लाबा ,गौरांगकोचा सहित कई जगहों पर भव्य झंडा जुलूस निकाला गया। तिरूलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार एवं ईचागढ थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे ने शांति पूर्ण तरीके से रामनवमी का झंडा जुलूस सम्पन्न होने से क्षेत्र के लोगों को बधाई दिया एवं भविष्य में भी मिलजुलकर पर्व त्योहारों को मनाने का अपील किया।