Bank Issues in Bundu : बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच बैंकों में ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप में ग्राहकों को लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ता है, वहीं बैंकों में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में भी कटौती कर दी गई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए तमाड़ पश्चिमी के पूर्व मुखिया रमेश मुंडा ने एक बार फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का ध्यान आकृष्ट किया है।
रमेश मुंडा ने मेल के माध्यम से बैंकों में बतानुकूलित,एटीएम सेवा, पीने योग्य पानी तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि इस विषय में लगभग सात दिन पूर्व भी आरबीआई को अवगत कराया गया था, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पूर्व मुखिया ने कहा कि बैंकों में आने वाले ग्राहकों, विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को बतानुकूलित,एटीएम व पीने के पानी की सुविधा नहीं मिल पाने से काफी असुविधा हो रही है। भीषण गर्मी में लंबे समय तक इंतजार करने के कारण स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा भी बढ़ रहा है।
उन्होंने मांग की कि ग्राहकों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संबंधित बैंकों को निर्देशित किया जाए कि वे आवश्यक सुविधाएं यथाशीघ्र बहाल करें। रमेश मुंडा ने आशा जताई कि रिजर्व बैंक इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्रवाई करेगा, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।