Ramcharitmanas Katha Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता) : श्री रामचरितमानस प्रचार मंडल चाईबासा द्वारा पिल्लई हाल में आयोजित श्रीरामचरितमानस के पाठ और प्रवचन कार्यक्रम में भक्तों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। इस आयोजन में प्रसिद्ध संत पंडित प्रशांत जी महाराज ने श्रीरामचरितमानस का सस्वर पाठ किया, जिसे सुनने के लिए शहर भर के भक्तगण श्रद्धा और भक्ति भाव से उपस्थित हुए।
पंडित प्रशांत जी महाराज के द्वारा किए गए प्रवचन में भगवान श्रीराम के जीवन, उनके आदर्शों और उनके सन्देश पर गहरा प्रकाश डाला गया। उन्होंने रामचरितमानस के श्लोकों के माध्यम से समाज में धर्म, सत्य, और अहिंसा के महत्व को समझाया। प्रवचन के दौरान पंडित जी ने भगवान श्रीराम के संघर्षों और उनके द्वारा दिए गए जीवन के शिक्षाओं को भक्तों के जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।

इस धार्मिक आयोजन में भक्तों ने भक्ति भाव से पवित्र मंत्रों का जाप किया और राम के नाम में रमा हुआ वातावरण उत्पन्न किया। श्रीरामचरितमानस के इस पाठ और प्रवचन ने सभी को एक नई ऊर्जा और शांति प्रदान की। आयोजकों ने भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया, जिससे शहर के लोग अधिक से अधिक धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर शहर के प्रमुख व्यक्ति, समाजसेवी, और बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे, जिन्होंने पंडित जी के प्रवचनों से आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित किया और अपने जीवन को धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।