Rural Art Promotion Jharkhand – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सुदुरवर्ती गांव पुरीहेंसा के बीसीए के छात्र एवं समाज सेवी मुकेश महतो ने अपने जन्मदिन को कुछ खास अंदाज में मनाया , जिसमें पुरे गांव के लोग सामुहिक रूप से जन्मदिन को मनाया । मुकेश महतो ने पेंटिंग के क्षेत्र में ग्रामीण लड़के , लड़कीयों को प्रोत्साहित कर पेंटिंग से स्वरोजगार से जोड़ने का बीड़ा उठाने वाले तमाड़ के चीरूडीह निवासी मनीष कुमार महतो एवं टीम के नाम अपना जन्मदिन को समर्पित किया।
मनीष कुमार महतो ने अपने टीम के साथ पुरे गांव के दिवालों में तरह तरह के खुबसूरत पेंटिंग कर सजाया । जन्मदिन में जहां लोग केक काटकर और तालियों की गड़गड़ाहट से हेप्पी वर्थ डे का धुन पर थिरकते हैं, वहीं मुकेश महतो ने पारम्परिक रिती रिवाज से तिलक लगाकर व गुरू जनों का आशीर्वाद लेकर मनाया।
चित्र कला का प्रदर्शनी भी लगाया गया।उन्होंने पेंटरों को प्रोत्साहित भी किया और ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग को पेंटिंग के क्षेत्र में जुड़कर अपने प्रतिभा को निखारने व स्वरोजगार से जोड़ने का आह्वान किया। मौके पर नमीता कुमारी,अम्रीता, पुष्पा कुमारी, सुजाता, अपील महतो, नरेन्द्र सिंह मुण्डा,मनोरथ पांडे आदि उपस्थित थे।