Sabita Mahato Abua Awas Yojana – झारखंड राज्य का गौरवपूर्ण 25 वां स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को चांडिल प्रखंड के रुचाप पंचायत में विधायक सविता महतो ने आबुआ आवास योजना के चार व प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभुको को विधिवत फीता काट व नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया । उन्होंने लाभूक को चाभी सौंपकर नये गृह स्वामी को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विधायक सविता महतो ने सभी लाभुकों के परिजनों को बधाई दिए।विधायक ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा दिए गए 9 लाभुको को आवास पर गृह प्रवेश कराया गया जिससे लोगो के चेहरे पर खुशी देखी गई। इस अवसर पर अंचलाधिकारी प्रदीप महतो, उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, राहुल वर्मा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।



