Saint Viveka School ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पद्मावती जैन शिशु मंदिर को 113 रनों से हराया
Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता): उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ सोमवार को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में संत विवेका इंग्लिश स्कूल ने गतवर्ष की विजेता पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को 113 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर प्रतियोगिता की जोरदार शुरुआत की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत विवेका स्कूल ने निर्धारित 20 ओवरों में 173 रन बनाए। टीम की ओर से अंकित कुमार पासवान ने 30, चंदन प्रसाद ने 19, देवेंद्र सोनखर ने 18 और नवनीत शर्मा ने 17 रन का योगदान दिया। सरस्वती शिशु मंदिर के लिए निलेश कुमार दास ने 3 विकेट (28 रन देकर) और मयंक पाठक ने 2 विकेट (24 रन देकर) झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर की टीम 12.4 ओवर में सिर्फ 60 रन पर सिमट गई। केवल सुशांत कुमार (15 रन) ही दहाई अंक में पहुंच सके। संत विवेका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर जैद अख्तर ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन देकर 4 विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। उनके अलावा अभिज्ञान सिंह और नवनीत शर्मा को दो-दो विकेट तथा आदित्य पोद्दार को एक विकेट मिला।
जैद अख्तर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला के क्रिकेट कोच प्रणय विश्वकर्मा ने प्रदान किया।