Madhu Market में नवनिर्मित दुकानों की चाबियां लाभुकों को सौंपी, मंत्री दीपक बिरुवा ने किया वितरण
Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता): नगर परिषद द्वारा मधु बाजार स्थित संध्या गुदरी सब्जी मार्केट के दोनों ओर निर्मित 24 दुकानों का विधिवत आवंटन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के भू-राजस्व, निबंधन एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने चयनित लाभुकों के बीच दुकानों की चाबी एवं एग्रीमेंट पेपर सौंपे।
नगर परिषद ने लाखों की लागत से कुल 24 दुकानें (दोनों ओर 12-12) बनवाई हैं, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। मंत्री बिरुवा ने अपने संबोधन में कहा कि दुकानें आत्मनिर्भरता का एक मजबूत माध्यम हैं। उन्होंने लाभुकों से अपील की कि वे इन दुकानों का बेहतर संचालन कर आर्थिक रूप से सशक्त बनें।
कार्यक्रम में नगर परिषद के पदाधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे। हालांकि, दुकानों के आवंटन को लेकर पहले कई बार विवाद हुआ था। निविदा प्रक्रिया, निर्धारित पगड़ी राशि और भाड़ा आदि को लेकर विरोध होता रहा। बावजूद इसके, कई चरणों में प्रक्रिया पूरी कर अंततः दुकानों का आवंटन किया गया।
वहीं, कुछ लोगों द्वारा अब भी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आरोप है कि आवंटन में आरक्षण रोस्टर (एसटी/एससी, दिव्यांग, अल्पसंख्यक आदि) का पालन नहीं किया गया। इसको लेकर विवाद की स्थिति एक बार फिर बनती नजर आ रही है।