Sangram Singh Republic Day Event (अनिल बेदाग) : भारत के नामचीन कुश्ती पहलवान संग्राम सिंह इस गणतंत्र दिवस पर एक ही वक़्त पचास हजार बच्चों से एक साथ जुड़ रहे हैं। इस दिवस को संग्राम सिंह ने उन नौजवान और मासूम बच्चों के नाम किया है जो अपने आप मे कही खोए हुए हैं,जो जीवन मे आगे बढ़ने की चाह तो रख रहे हैं लेकिन मार्गदर्शक न होने की वजह से कही ठहरे हुए हैं।
ऐसे में बचपन मे खुद एक गंभीर बीमारी से उबर चुके और जिंदगी में काफी उथल-पुथल पार कर चुके संग्राम सिंह, अपने अनुभव उन्हें बताएंगे साथ ही संग्राम की बच्चों को ये बताने की कोशिश होगी कि खुद को जाने, खुद के अधिकार जाने।
संग्राम कहते हैं कि ,” मैं इस खास दिवस पर अपने भारत के बच्चों को ये बताना चाहूंगा कि अपने आप को जानो, अपने अधिकारों को जानो। इस देश को कैसे आगे बढ़ाना हैं। खुद को खुद से कैसे बेहतर बनाना हैं। खुद को डिप्रेशन और ऐसी अनहोनियों से बचाना है जो खुद के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक हैं।
आपको बता दे कि संग्राम सिंह की सोशल मीडिया पर 10 मिलियंस फॉलोवर हैं। उनकी कही हुई बात,उनके फैंस के लिए पत्थर की लकीर हैं। संग्राम सिंह की हमेशा यही कहते कि भारत तब बढेगा जब यहां के युवाओ की सोच में स्वस्थता और नवीनता होगी।