वीरता, नेतृत्व और देशभक्ति की मिसाल: Saraswati Shishu Mandir में वीर कुंवर सिंह जयंती पर भावपूर्ण आयोजन
Saraikela , 23 अप्रैल 2025 :

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय, सरायकेला में आज वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय के शांतिकुंज प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री पार्थ सारथी आचार्य एवं उप प्रधानाचार्य श्री तुषार कांत पति ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वीर कुंवर सिंह के जीवन पर आधारित भाषण विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत किए। उन्होंने इस महान स्वतंत्रता सेनानी के अदम्य साहस, वीरता और देशभक्ति के विविध पहलुओं को उजागर किया।
प्रधानाचार्य श्री पार्थ सारथी आचार्य ने अपने संबोधन में कहा, “वीर कुंवर सिंह देशभक्ति, नेतृत्व और बलिदान की जीती-जागती मिसाल थे। 80 वर्ष की आयु में भी उन्होंने 1857 की क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाई और अंग्रेजों से कई युद्ध लड़े। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि देश के लिए कुछ करने की कोई उम्र नहीं होती।”

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य डॉ. बृजेश आचार्य ने भी वीर कुंवर सिंह के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में बहन सृष्टि पानी द्वारा एक भावपूर्ण देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी उपस्थितों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया। इस आयोजन में उप प्रधानाचार्य श्री तुषार कांत पति सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदीजी की गरिमामयी उपस्थिति रही।