Saraikela Goat Theft News : राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम बड़ा कांकी में दिनांक 22 जनवरी 2025 को दिन के 3:00 बजे एक काला रंग खास्सी दूसरा भुरा रंग काला खास्सी दोनों कोका महतो का है , तीन बकरी आसपास के घरवालों का है। शाम 3:00 बजे रोड़ किनारे बकरी चल रहे थे , इस समय दो कार जो एक नीले रंग का और दूसरा सफेद रंग कर का था , दोनों में काला रंग का शीशा लगा हुआ है।
जो VIP कार SWIPT था जिसमें दो लड़की और चार लड़का निमकी और कुरकुरे फेंक कर धीरे-धीरे बकरी को पकड़ कर अपने कार में डाल दिए। पांचों बकरी को ले गए। दो दिन पहले बड़ा खीरी से भी यही दोनों कार वालों ने तीन खस्सी चोरी कर ले गए। अत्यंत गरीब किसान बकरी को पालकर, बड़े होने पर बेचकर अपना परिवार गुजर बसर करते हैं।
इस तरह के चोर को ध्यान देना चाहिए , जो गरीब लोगों की बकरी को ले जा रहे हैं यह लोग इस पर निर्भर कर जीवन जापान कर रहे हैं इन लोगो को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जाए , जो हर रोज किसी न किसी गांव की बकरी को चोरी ले जा रहे हैं।